Verse 1यीशु नाम मिला यीशु नाम मिला
मेरा जीवन सँवर गया
मेरा जीवन सँवर गया
Verse 2तूने लहु के कतरो को
मेरे लिए बहा दिया
तूने जान बदन देकर
यीशु मुझको बचा लिया
तेरे लहु से, मेरा जीवन सँवर गया
Verse 3तेरा नाम जो लेता है
वो ज़िन्दगी पाता है
तेरी राहों पे चलकर
रूह ईनाम में पाता है
तेरे रुह से, मेरा जीवन सँवर गया
Verse 4यीशु तेरी हुजुरी में
कुदरत और जलाल है
यीशु तेरे हाथों में
मुव्ज्जात कमाल है
तेरे छूने से, मेरा जीवन सँवर गया