Yeshu papiyom ka dosth pyara
Song: Yeshu papiyom ka dosth pyara
Verse 1यीशु पापियों का दोस्त प्यारा
देता है सब को सहारा
जाता नही कोई खाली
आकर उसके पास (२)
Verse 2कैसी शांति और आनंद
सच्चे यीशु के उपस्थिति में
पापों की माफी है
ज़िन्दे यीशु की उपस्थिति में (२)
Verse 3आता वोह सब के पास
लेकर खुशियों का खज़ाना
जो खोले अपने मन का द्वार
प्रवेश कर उनके मन में रहेगा (२)
Verse 4सारा बोझ डालो उस पर
यह है उसकी फरियाद
देगा वोह अब्दी ज़िन्दगी
यह है उसका फरमान (२)