Verse 1यीशु तेरा हाथ, मुझको छूने पाए;
तू मुझे शुद्ध करके, अपना बना ले | (२)
यीशु (३) कितना अच्छा है,
यीशु (३) कितना भला है;
यीशु ज़िंदा हैं | (२)
Verse 2मेरे जीवन को तेरे हाथों में,
सौंपता हूँ प्रभु; (२)
हर पल मैं रहूँ तेरे साथ में,
मेरे जीवन को तूने बदल दिया | (२)
Verse 3पापों के बंधन से तू मुझे बचाया,
यीशु ने जान दी; (२)
कैसे भूलूँ मैं तेरे प्रेम को,
सर्वदा जीऊँगा यीशु तेरे लिए | (२)