Yeshu Tera Naam Hai Pyara
Song: Yeshu Tera Naam Hai Pyara
Verse 1यीशु तेरा नाम है प्यारे
यीशु तेरा नाम… (4)
तेरा बंदा पुकार रहा है
तेरा बंदा पुकार रहा… (2)
Verse 2ज़िंदा तेरा नाम है यीशु
ज़िंदा तेरा नाम… (4)
मुझको ज़िंदगी दे रहा है
अपनी ज़िंदगी दे रहा … (2)
Verse 3भिखारी एक बैठा था लंगड़ा जो था
लोगो के रहम पे बस पलता जो था … (2)
युहन्ना और पतरस ने देखा उसे
कहा जो है हम में वो देते तुझे … (2)
Verse 4है नाम यीशु का जो देता शिफा … (2)
ले नाम यीशु और हो जा खड़ा
वो लंगड़ा भी चलने लगा … (2)
तेरी तमदिल करने लगा … (2)
Verse 5साफ़ी तेरा नाम यीशु
साफ़ी तेरा नाम … (4)
तेरा बंदा पुकार रहा है
तेरा बंदा पुकार रहा … (2)
यीशु तेरा नाम है प्यारे …
Verse 6जो हो तंग हाली, ले नाम यीशु
ना जायें बीमारी ले नाम यीशु … (2)
जब अपनो ने छोड़ा ले नाम यीशु
हो ज़ख़्मों ने तोड़ा ले नाम यीशु … (2)
Verse 7है आज भी काबिल वो नाम यीशु
जो करता है कामिल वो नाम यीशु
जो तू भी पुकारेगा नाम यीशु … (2)
फ़तेह हर मुसीबत से पाएगा तू
Verse 8यीशु नाम में मिलती रज़ा … (2)
वो ही देता है अपनी दया … (2)
माफी तेरा नाम है देता
माफी तेरा नाम … (4)