येशु तेरा नाम सबको सुनाना है
तू है महान तेरी सेवा करना मेरा काम
Verse 2
भूलें हुओ को तेरा वचन सुनाना
भटके हुओ को तेरी राह दिखाना
दुःख तकलीफ में जिनका जीवन है
ख़ुशी का पैगाम उन्हें देना है
तेरे लिए ही जीना है
कुछ भी हो संग तेरे रहना है
Verse 3
अंधियारी जिनकी राहें है
येशु की ज्योति उन्हें दिखानी है
टूटे दिल बेसहारे है
येशु उद्धार देता ये सबसे कहना है
तेरे लिए ही जीना है
कुछ भी हो संग तेरे रहना ह