Yeshu Tere Kareeb Aane Se Zindagi
Song: Yeshu Tere Kareeb Aane Se Zindagi
Verse 1येशू तेरे करीब आने से
ज़िंदगी मेरी बदल गयी
येशू तेरे च्छुने से
ज़िंदगी मेरी सॉवॅर गयी x2
तूने मुझे है बचाया
तूने मुझे सहलाया x 2
Verse 2मैं धन्यवाद करता रहूँगा
येशू धन्यवाद करता रहूँगा x 2
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
Verse 3मैं जो पापों में डूबा हुआ था
और जो तुझसे डोर हुआ था x 2
तूने मुझे है छुड़ाया
अपनी राह पर चलाया x 2
Verse 4येशू ने ऐसा प्रेम जताया
मुझको अपना बेटा बनाया x 2
अपना लहू बहाया
जीवन नया दिलाया x 2