येशु तेरे पास
हर पल मेरी हर सांस
तेरी स्तुति करती रहे
हर दिन मेरी हर बात
तेरी महिमा गाती रहे
Verse 2
येशुआ येशुआ
येशुआ येशुआ
Verse 3
तू ही तू है खुदा
मैं किसी भी भला से ना डरु
तू जो रहबर है
तू जो है साथिया मैं
कुछ भी फिकर ना करू
मेरा हर पल मेरा कल
तेरे हाथों में है येशु
Verse 4
कल क्या आएगा मैं नहीं जानू
बस यही जानू कि तू है
तेरी कृपा से अब तक चला हूँ
साथ मेरे कल भी तू है
चाहे कुछ रहे या ना रहे
तू मेरे साथ है पर सदा
Verse 5
तुझमें ए मसीह मेरी तो ये ज़िन्दगी
हर क्षण बेहतर हो रही
तेरी ही आरज़ू तेरी ही बन्दगी
जान मेरी हर पल कर रही
तू मुझमें रहे दिल ये कहे
जी सकूँ ना मैं तेरे बिन