Verse 1यीशु तू है ज़िंदगी तू है बंदगी
तू हमारा खुदा ... (2)
सच्चाई है तू ही, तू ज़िंदगी का रास्ता
तुझसा नही कोई, तू है हमारा बादशाह
बादशा बादशा
यीशु तू है ज़िंदगी तू है बंदगी...
Verse 2करुणा का तू सागर, महिमा का तू है राजा
सांसो में समाकर, मेरे दिल में यीशु आजा ... (2)
करते है अर्पण तुझे, ये जिस्म और रूह जानं
यीशु तू है ज़िंदगी तू है बंदगी...
Verse 3निर्बल का तू बल है, संकट में तू सहारा
शांति हमें देता, सबकुछ है तू हमारा ... (2)
तेरे खून से हमको मिली, मुक्ति मसीहा महान
यीशु तू है ज़िंदगी तू है बंदगी...
ये आस्मा गायें ज़मीन, करतें है ये महिमा तेरी ... (2)
ये आस्मा गायें ज़मीन, गायें ज़मीन, गायें ज़मीन,
करते है ये महिमा तेरी, महिमा तेरी, यीशु तू है ज़िंदगी तू है बंदगी...