Yeshu Tu jo Choo le - gunahom se daba huva
Song: Yeshu Tu jo Choo le - gunahom se daba huva
Verse 1गुनाहों से दबा हुआ
खौफ से भरा हुआ
निगाहें तेरी ओर लगी हुई
फरियादें है तुझसे जुड़ी हुई
Verse 2यीशु तू जो छू ले मुझको तो मैं आज़ाद हो जाऊं
यीशु तू जो छू ले मुझको तो मैं बेखौफ हो जाऊं
Verse 3जो कुछ भी था मेरा सब कुछ खो रहा है
पल पल दिल ये मेरा निर्बल हो रहा है
दुआएं तुझसे जो की है वो उम्मीद है मेरी
जिंदगी तुझसे यीशु फिर एक बार चाह रहा हूं
Verse 4तेरे ही रहम पर जिंदगी ये टिकी है
मेरी हर एक ख्वाहिश तुझसे ही जुड़ी है
तू ही मेरी सांसों का लंगर है प्रभु
ईमान से मैं यीशु तेरे पास आ रहा हूं