Yeshu Zinda Hain - Dayo hath ko ham udakar
Song: Yeshu Zinda Hain - Dayo hath ko ham udakar
Verse 1दाएं हाथ को हम उठाकर कहे
ख़ुशी का ये नारा लगाते रहें
नारे लगाते रहें
बाएं हाथ को हम उठाकर कहें
सारी दुनिया को हम सुनाते रहें
Verse 2येशु जिन्दा है
येशु प्यारा है
वो हमारा है
है सदा
Verse 3दाएँ पैर को हम बढ़ाते हुए
जहां के हर कोने में जाकर कहें
बाएं पैर को हम बढ़ाते हुए
ज़मीन आसमान और फ़िज़ा से कहे
Verse 4अपने सर को हम सब झुकाके
सजदा तुझे करते है
अपनी आवाज़ को हम उठाके
यही सदा गाते है